REET 2024 News Today, REET 2024 की परीक्षा तिथि घोषित देखें सभी जानकारी

REET 2024 News Today राजस्थान में फरवरी महीने में दो बड़े एगजाम होने हैं। इनमें एक राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा ( REET)-2024 और राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं-12वीं के बोर्ड की परीक्षाएं शामिल हैं ।

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इन दोनों में से किसी एक एम्जाम की डेट में बदलाव की तैयारी कर रहा है। माना जा रहा है कि बोर्ड 10वीं -12वीं बोर्ड एम्जाम के तारीख में बदलाव कर सकता है हालांकि अभी तक REET की डेट अभी तय नहीं है ऐसा माना जा रहा है कि फरवरी में REET हो सकता है ।

REET 2024 News Today कब

REET को लेकर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने तैयारी शुरू कर दी है इसके लिए बोर्ड ने विज्ञप्ति का फॉर्मेंट तैयार कर सरकार को भेज दिया अब इंतजार सरकार से अनुमति मिलने का है अनुमति मिलते ही आवेदन और एम्जाम की डेट घोषित की जाएगी ।

डेट बदलेगी तो मार्च के पहले सप्ताह में होगा ए्जाम REET 2024 News Today

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाशचन्द शर्मा ने बताया- बोर्ड ने करीब 5 महीने पहले ही 10वीं 12वीं की एग्जाम डेट तय कर दी थी उच्च माध्यमिक, उच्च माध्यमिक (व्यावसायिक), वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 20 फरवरी 2025 और माध्यमिक, माध्धयमिक (व्यावसायिक), प्रवेशिका परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होनी है ।

वर्तमान परिस्थितियों में REET-2024 फरवरी में प्रस्तावित है हालांकि इसकी डेट अभी डिसाइड नहीं है अगर यह फरवरी में होता है तो बोर्ड की 10वीं-12वीं की परीक्षा फरवरी माह में नहीं कराकर मार्च माह के पहले सप्ताह से शुरू किया जा सकता है कैलाश चंद्र शर्मा ने बताया की – जनवरी माह में प्रैक्टिकल एम्जाम करवाने की तैयारी चल रही है। यदि REET फरवरी में नहीं होता है तो मार्च में भी ये भर्ती टलेगी क्योंकि पूरे मार्च महीने बोर्ड के एण्जाम चलेंगे ऐसे में बोर्ड का मानना है कि फरवरी में रीट करवा लिया जाए ।

यह है डेट बदलने का बड़ा कारण REET 2024 News Today

बो्ईड के अनुसार-10वीं व 12वी में करीब बीस लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं इन परीक्षाओं के लिए बड़े स्तर पर तैयारी करनी होती है स्कूलों व टीचर्स की सहभागिता भी इसमें पूरी तरह होती है स्कूलों में विशेष सीटिंग अरेजमेंट होते हैं ।

रीट-2024 में भी करीब दस से 12 लाख कैंडिडेट शामिल होने के आसार हैं यह लेवल-1 और लेवल-2 के लिए दो पारियों में होगी इसके लिए भी तैयारी बड़े स्तर पर होती है। इसके लिए सिटिंग अरेजमेंट के साथ स्टाफ की नियुक्ति भी की जाती है ।

बोर्ड परीक्षाएं 20 फरवरी से शुरू होंगी और ये परीक्षाएं करीब डे़ढ माह तक चलती हैं ऐसे में इस बीच कोई अन्य एग्जाम के लिए सीटिंग अरेंजमेंट, स्टाफ की नियुक्ति व अन्य व्यवस्थाएं करनी मुश्किल हो जाएगी ।

व्हाट्सएप ग्रुपयहां से देखें
ऑफिशियल नोटिसयहां से देखें
REET 2024 News Today

Leave a Comment