REET 2025 Best Books, REET 2025 की तैयारी के बेस्ट बुक्स देखें लिस्ट यहां से

REET 2025 Best Books अगर आप भी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए सबसे अच्छी किताबें कौन सी होनी चाहिए और कौन सी किताब में पढ़नी चाहिए इसकी जानकारी आपको आज के आर्टिकल में दी जाएगी यहां से आप जानकारी देखकर अपनी किताब खरीद सकते हैं और तैयारी कर सकते हैं ।

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2025 का आयोजन अभी 27 फरवरी 2025 को करवाया जाएगा आवेदन फॉर्म भरने के बाद आपके पास सिर्फ 43 दिन का समय बचेगा जिसमें आपको तैयारी करनी है और परीक्षा को पास करना है तो इसके लिए आपको क्या करना होगा और कौन सी किताबें पढ़नी सही रहेगी यह सभी जानकारी आपको पूरी आर्टिकल में नीचे दी जा रही है यहां से आप किताबों की लिस्ट बनाकर किताबें खरीद सकते हैं और अपनी तैयारी को अंतिम अंजाम दे सकते हैं ।

REET हिन्दी भाषा और REET अंग्रेज़ी REET 2025 Best Books

राय प्रकाशन की यह किताब भाषा 1 के लिए एक अच्छी मार्गदर्शिका है ।

REET तृतीय श्रेणी पुस्तक हिन्दी लेवल 2: दक्ष पब्लिकेशन की यह किताब भाषा 1 के हिन्दी अनुभाग का पूरा पाठ्यक्रम शामिल करती है ।

मात्रात्मक रूझान: आरएस अग्रवाल की यह किताब किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए ज़रूरी है ।

REET (RTET) गणित: अग्रवाल एग्ज़ामकार्ट की यह किताब एक संपूर्ण पुस्तक है जिसमें पूरा पाठ्यक्रम और नमूना प्रश्न शामिल हैं ।

REET Manovigyan Prabhat Vandana Jadon बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र Child Development and Pedagogy with psychology pocket book: यह एक किताब है ।

Examcart REET Level 1 (Class 1 to 5) Solved Practice Sets with Previous Year Solved Papers in Hindi: यह एक किताब है ।

REET 2025 Best Books मनोविज्ञान के लिए किताबें

शिक्षा मनोविज्ञान विषय के लिए कक्षा 11 एवं 12 की शिक्षा मनोविज्ञान की बुक्स में से वो टॉपिक पढ़ें जो आपके सिलेबस में है। एवं इन बुक्स के अलावा आप अवनी पब्लिकेशन (लेखक – धीर सिंह धाबाई, असिस्टेंट प्रोफेसर) या एम. एस. राठौड़ की बुक पढ़ सकते है। इन दोनों बुक्स में से कोई भी एक बुक ले सकते है ये दोनों बुक अपने आप में अच्छी बुक है। आपको जिस बुक की भाषा सरल लगे आप उस एक बुक को पढ़ सकते है। इन बुक्स के साथ में पूर्व exam में आए हुए प्रश्नों को साथ में हल करते रहे इससे तैयारी भी अच्छी होगी एवं प्रश्न भी रीपीट होते है इसलिए पूर्व exam में आए हुए प्रश्नों को अवश्य हल करें ।

REET 2025 Best Books हिंदी भाषा के लिए किताबें

हिन्दी भाषा के लिए आप माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 9 से 12 तक चलने वाली हिन्दी व्याकरण की बुक पढ़ें। इसके अलावा हिन्दी की मिश्रा पब्लिकेशन (लेखक – मनोज कुमार मिश्रा) या राघव प्रकाश (हिन्दी व्याकरण) की बुक भी पढ़ सकते है यह भी एक बहुत अच्छी बुक है जिसको पढ़कर आप REET में अच्छे चयन दे सकते है ।

REET 2025 Best Books संस्कृत के लिए किताबें

संस्कृत भाषा के लिए मिश्रा पब्लिकेशन (लेखक – मनोज कुमार मिश्रा) की बुक पढ़ें या साफल्यम (लेखक – डॉ लोकेश शर्मा RAS) की बुक भी पढ़ सकते है। ये दोनों बुक्स REET परीक्षा के लिए अच्छी बुक है ।

REET 2025 Best Books इंग्लिश के लिए किताबें

रीट भर्ती परीक्षा में अंग्रेजी भाषा को प्रथम भाषा के रूप में चयन करें एवं अंग्रेजी भाषा के लिए च्वयन प्रकाशन (B.K. Rastogi) की बुक पढ़ें। यह बुक रीट परीक्षा से लिए अच्छी बुक है ।

REET 2025 Best Books परीक्षा का पैटर्न

रीट लेवल प्रथम में पर्यावरण अध्ययन से 30 अंक के 30 प्रश्न पूछे जाते है पर्यावरण के लिए आप कक्षा 5 तक कि पर्यावरण विषय की बुक पढ़ें तथा कक्षा 6 से 10 तक सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान की बुक में से वे ही टॉपिक पढ़ें जो आपके सिलेबस में दिए गए है। इनके साथ आप एक कोई भी गाइड (पुस्तक) भी पढ़ सकते है। जिसकी भाषा आपको सरल लगे या महेश बर्णवाल की एनसीईआरटी आधारित बुक भी देख सकते हैं ।

रीट लेवल प्रथम में गणित विषय से 30 अंक के 30 प्रश्न पूछे जाते है गणित विषय के लिए आप कक्षा 8 तक कि गणित विषय की बुक पढ़ें और R.S. अग्रवाल या रामनिवास मथुरिया गणित की बुक भी पढ़ सकते हो। गणित विषय का बार बार अभ्यास करें क्योंकि यह वो विषय है जिससे आपके चयन की संभावना अधिक होगी ।

व्हाट्सएप ग्रुपयहां से जॉइन करें
बेस्ट बुक्स पीडीएफयहां से देखें

Leave a Comment