REET Exam 2025 New Rules राजस्थान में आयोजित होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में कुछ नए नियम लागू किए गए हैं जिसकी जानकारी आज के आर्टिकल में आपको दी जाएगी आपको बताने की इस परीक्षा में परीक्षा देने जाने से पहले इन नियमों का आप जरूर देखें अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आप परीक्षा में शामिल नहीं हो सकते हैं कौन-कौन से नियम है जो नए लागू किए गए हैं ।
जैसा कि आप जानते हैं संपूर्ण राजस्थान में 27 फरवरी 2024 को राजस्थान में अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट परीक्षा 2024 का आयोजन होगा यह परीक्षा का आयोजन फरवरी 2025 में करवाया जाएगा आपको बताने की इस परीक्षा में शामिल होने से पहले आपको कुछ नए नियमों का पालन करना होगा नीचे सभी नियमों की जानकारी विस्तार से दी गई है आप इन नियमों का पालन करते हुए ही परीक्षा दे सकते हैं अन्यथा आपको परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा ।
REET Exam 2025 New Rules चश्मा दाढ़ी के नियम
चश्मा, दाढ़ी भी करा सकते हैं REET परीक्षा से बाहर:सेंटर पर आवेदन की फोटो जैसा दिखना जरूरी; साइबर कैफे बंद होंगे, हॉस्टल पर सख्ती राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली REET-2024 में किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए लगातार नए आदेश आ रहे हैं। एग्जाम के आवदेन फॉर्म में लेटेस्ट फोटो को अनिवार्य किया गया है। परीक्षा के दिन यदि आप फोटो से थोड़ा भी अलग नजर आए तो प्रवेश नहीं मिलेगा ।
वहीं, मुख्य सचिव के आदेश पर जारी नई गाइडलाइन में परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के भीतर कोई हॉस्टल नहीं होना चाहिए। साइबर कैफे भी उस दिन बंद रहेंगे। जिला स्तर पर भी रीट के लिए कमेटियों का गठन किया जाएगा। जिला कलेक्टर की अध्यक्ष वाली इन कमेटियों में 10 मेंबर होंगे। अगले साल 27 फरवरी को होने वाली एग्जाम के लिए 16 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए हैं ।
फोटो के लिए क्या है गाइडलाइन? REET Exam 2025 New Rules
अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म अपलोड किया जाने वाला पासपोर्ट साइज फोटो लेटेस्ट लगाना होगा, जो 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो। अभ्यर्थी की ओर से आवेदन-पत्र में जैसा फोटो (दाढ़ी में / क्लीन शेव) लगाया गया है। उसी तरीके से एग्जाम के दिन सेंटर पर पहुंचना होगा ।
उदाहरण- अगर मेल अभ्यर्थी ने आवेदन फॉर्म में दाढ़ी में फोटो लगाया है तो उसे एग्जाम सेंटर में दाढ़ी में ही उपस्थिति दर्ज करवाई जाएगी। ऐसे ही फीमेल अभ्यर्थी ने चोटी या खुले बालों में फोटो लगाया है तो उसी तरीके से एग्जाम देने आना होगा ।
इसी तरह यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिंचवाया जाना होगा। काले चश्मे के साथ खींचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा। बता दें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 15 जनवरी-2025 है। रीट एग्जाम 27 फरवरी को होगा ।
फोटो स्टेट व साइबर कैफे संचालकों के लिए भी निर्देश REET Exam 2025 New Rules
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार सभी परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय पर ही होंगे। परीक्षा केंद्रों से 100 मीटर के दायरे में हॉस्टल न होने और परीक्षा केंद्र में 200 परीक्षार्थियों से ज्यादा के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश हैं। इसके अलावा फोटो स्टेट और साइबर कैफे संचालकों के लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं। ऐसा इसलिए ताकि किसी प्रकार की भ्रामक जानकारियां परीक्षा वाले दिन वायरल न हो सकें ।
व्हाट्सएप ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
ऑफिशियल नोटिस | यहां से देखें |