RSMSSB 1 Notice राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा सभी आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं के लिए एक नया नोटिस जारी किया गया है जिसमें आम सवालों के जवाब कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग के अध्यक्ष द्वारा दिए गए हैं जो जानकारी आपको उपलब्ध करवाई जा रही है ।
आपको बता दे की राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग जो की राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा एजेंसी है जिसके द्वारा अभी हाल ही में 74 प्रकार की भर्ती परीक्षाओं की जानकारी सामने आई थी इन सभी भर्ती परीक्षाओं को आयोजित करवाने को लेकर कर्मचारी चयन बोर्ड आयोग द्वारा एक नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है इस नोटिस में पूछे गए उम्मीदवारों द्वारा आम सवालों के जवाब दिए गए हैं जो आपको जानना जरूरी है तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरूर देखें ।
REET 2025 का सिलेबस जारी – यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े – यहां क्लिक करें
RSMSSB 1 Notice ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन में गड़बड़ होने पर
दस्तावेज सत्यापन की समग्र निर्धारित अवधि के दौरान यदि दस्तावेज सत्यापन में चयनित कोई अभ्यर्थी परिवेदना प्रस्तुत करता है कि वह ऑनलाइन स्क्रूटनी आवेदन नहीं भर पाया तो उसका व्यक्तिगत रूप से ऑनलाइन स्क्रूटनी फार्म भरवाया जाकर उसका ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन करवाया जाना वर्तमान सॉफ्टवेयर में संभव नहीं है साथ ही यह विधिक दृष्टि से भी असंतोष उत्पन्न करने वाला होगा ।
इसके स्थान पर इस प्रकार के आवेदन न भर पाने वाले समस्त अभ्यर्थियों के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रथम प्रक्रिया पूर्णतः समाप्त हो जाने के पश्चात् द्वितीय व अन्तिम प्रक्रिया के रूप में पुनः आनलाईन स्क्रूटनी फार्मसीमित अवधि के लिए खोले जा सकते हैं। इस द्वितीय प्रक्रिया में प्राप्त होने वाले समस्त ऑनलाइन स्क्रुटनी फार्मस् को पुनः उसी ऑनलाइन दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया से जॉँचा जायेगा जिस प्रक्रिया से पूर्व में प्रथम प्रक्रिया में दस्तावेज सत्यापन किया गया था। आथवा ऑफलाइन स्कूटनी फॉर्म स्वीकार किया जाकर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है ।
RSMSSB 1 Notice सिम गुम हो जाने पर क्या करें
चाहिये कि वह सिम की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाये एवं उसी नम्बर की नयी सिम जारी करवा ले। यदि यह नम्बर उसने छोड दिया है तो लाईव फोटो लिंक प्राप्त करने के लिए अपने आधार कार्ड की फोटो प्रति के साथ बोर्ड के सचिव महोदय को संबोधित इस आशय का एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें। साथ ही आवेदक अपने एसएसओ प्रोफाइल / ओटीआर में मोबाइल न० संशोधित कर लेवें। ऐसा करने से उसे केवल लाईव फोटो का लिंक उसके बदले हुए मोबाइल नम्बर पर मिल जायेगा ।
RSMSSB 1 Notice आवेदन पत्र में संशोधन कैसे करें
ऑफ-लाइन दस्तावेज के समय उक्त लिंक की आवश्यकता नहीं होती है आवेदन पत्रों में अंकित श्रेणी में रिजर्व (कैटेगरी) से अन रिजर्वड (कैंटेगरी) याअन रिजर्वड (कैटेगरी) से रिजर्व (कैटेगरी) को संशोधित करने के लिए अभ्यर्थी को पहले अपने ओटीआर में अपनी श्रेणी को संशोधित करना होगा इसके पश्चात आवेदन पत्र को एडिट करने की निधारित अवधि में (आवेदनकी अंतिम तिथी के 07 दिवस तक तथा परीक्षा
आयोजन के बाद जारी कार्यालय आदेश के आधार पर 10 दिवस में निर्धारित शुल्क 300रू/ देकर ऑनलाईन आवेदन मे संशोधन करवा सकते है ) जब अपने आवेदन को एडिट करेगा तो संशोधित श्रेणी उसके आवेदन पत्र में प्रदर्शित हो जायेगी विकलांग/ गर्भवती महिला / दुर्घटनाग्रस्त अथवा अन्य किसी भी प्रकार के अभ्यर्थी की व्यक्तिगत प्रार्थना पर परीक्षा केन्द्र किसी भी स्थिति में नहीं बदला जायेगा ।