Winter Holidays 2025 Extend राजस्थान में एक बार फिर से शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है आपको बता दे कि जैसा कि आप जानते हैं 6 जनवरी 2025 तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की गई थी लेकिन अभी सबका उसको आगे बढ़ाया जा रहा है इसको लेकर आदेश जारी कर दिया गया है पूरा आदेश आपको नीचे उपलब्ध करवाया गया है ।
राजस्थान के काफी ऐसे जिले हैं जहां पर लगातार शीतल और अत्यधिक ठंड होने की वजह से एक बार फिर से अवकाश घोषित किया गया है आपको बता दे की 11 जनवरी 2025 तक अवकाश आगे बढ़ाने को लेकर घोषणा कर दी गई है इसकी पूरी जानकारी और आदेश की कॉपी आपको नीचे दी गई है यहां से आप जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि कब से कब तक अवकाश होगा और यहां से आप नोटिफिकेशन भी चेक कर सकते हैं ।
Winter Holidays 2025 Extend कब
कार्यालय कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रट,अलवर
कमांक :- सहायता /2025
आदेश
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानूमान के आधार पर जिले में शीतलहर एवं बढतीहुई ठंड के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 07.01.2025 से दिनांक 11.01.2025तक,जिले मे संचालित कक्षा 01 से 08 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारीविद्यालयों मे अध्ययनरत विद्यार्थियों को शीत लहर एवं ठंड के प्रभाव से बचानें एवंविद्यार्थियो के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयो में अवकाश घोषित किया जाना अतिआवश्यक है।
कमाक :- सहायता/2025
अतः मैं, डॉ.आर्तिका शुक्ला, जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा एवं प्रबंधनआपदा प्राधिकरण,अलवर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 मेंप्रदत्त शक्तियो का प्रयोग करते हुए अलवर जिले में संचालित कक्षा o1 से 08 तक केसमस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो में अध्ययनरत छात्र – छात्राओ
का दिनांकo7.01.2025 से 11.01.2025 तक का अवकाश घोषित करती हूँ। यह अवकाश केवलछात्र-छात्राओं हेतु लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा। जिले केसमस्त संस्था प्रधानो को निर्देशित किया जाता है कि इन आदेशो की अक्षरशः पालनासुनिश्चित करे। यदि कोई संस्था प्रधान उक्त अवधि के दौरान कक्षता संचालन करतापाया जाता है, तो उसके विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानो के तहतकार्यवाही अमल मे लाई जावेगी ।
प्रतिलिपि – निम्न को सूचनार्थ एवं पालनार्थ :-
- निदेशक माध्यमिक / प्रारम्भिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर।
০2. संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा जयपुर संभाग, जयपुर।
Winter Holidays 2025 Extend कब तक
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अलवर को प्रेषित कर लेख है कि जिले मे संचालित समस्तसरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयो मे उक्त अआदेशो की पालना कराना सुनिश्चित करे।
उपखण्ड अधिकारी / तहसीलदार समस्त जिला अलवर ।
व्हाट्सएप ग्रुप | यहां से जॉइन करें |
ऑफिशियल नोटिस | यहां से देखें |
০6. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समस्त, जिला अलवरo7. जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी अलवर।0৪. रक्षित पंत्रावली।
(डॉ. आर्तिका शुक्ला)जिला कलक्टर, अलवर
- जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय)माध्यमिक / प्रारम्भिक शिक्षा अलवर ।